फास्ट न्यूज़इंडिया राजस्थान:जगह-जगह बारिश का दौर जारी है. इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश हो रही है और कहीं बारिश ना होने के कारण उमस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रदेश में आगामी दिनों के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर आगामी 4 से 5 दिन मासून सक्रिय रहने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलौदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान के मौसम की बात करें तो 18 जुलाई को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है. 18 जुलाई को शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है,
19-21 जुलाई को मानसून सक्रिय रहने भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं राजधानी जयपुर के मौसम की बात करें तो 18 जुलाई को मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. भारी बारिश से निचले इलाकों व अंडरपासों में कहीं-कहीं पर जलभराव हो। रिपोर्ट स्टेट इंचार्ज मैगजीन राजस्थान यतेन्द्र सिंघल।