ग्वालियर ।नगर के विशिष्ट साहित्यकारों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से भरे भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के हॉल में आज शाम ग्वालियर साहित्य संस्थान म.प्र. द्वारा नवस्थापित वार्षिक “अखिल भारतीय लोकमंगल साहित्य सम्मान-2024” साहित्य के मौन साधक डॉ. ब्रजेश शर्मा को प्रदान किया गया।
डॉ. ब्रजेश को यह सम्मान उनके हाल ही में प्रकाशित शोध ग्रन्थ “नवगीत : शिल्प एवं जीवन मूल्य” के लिए प्रदान किया गया है जिसका चयन लोकमंगल पत्रिका के निर्णायक मंडल ने एकमत से किया है।
विशेषांक का लोकार्पण हुआ
समारोह के शुभारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन किया और उसके पश्चात कुमारी भव्या व भाविनी बहनों द्वारा मधुर सरस्वती वंदना का गायन किया।
आज के इस गरिमामय साहित्यिक समारोह में कीर्तिशेष पंडित श्रीराम शर्मा एवं डॉ. ब्रजेश शर्मा के व्यक्तित्व कृतित्व पर केंद्रित लोकमंगल पत्रिका के विशेषांक का लोकार्पण भी किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ चैतन्य ने लोकमंगल पत्रिका का विवरण प्रस्तुत करते हुए डॉ. ब्रजेश शर्मा के साहित्यिक योगदान व उनके शोधग्रंथ के महत्व पर प्रकाश डाला।
तोमर बोले यह ग्रंथ शोधार्थियो के लिए बहुमूल्य
मुख्य अतिथि वयोवृद्ध कवि जगदीश तोमर ने शोधग्रंथ की प्रामाणिकता व उसकी साहित्यिक उपादेयता की सराहना करते हुए अपना आशीर्वादात्मक वक्तव्य दिया ।सभी विशिष्ट अतिथियों ने डॉ ब्रजेश की रचनाधर्मिता की विशेषताओं को बताते हुए उनके शोध कार्य को भविष्य के शोधकर्ताओं के लिए एक दिशा निर्देशक ग्रन्थ कहा।
प्रो चंद्रशेखर बरुआ ने सम्मानित साहित्य साधक डॉ ब्रजेश शर्मा का समग्र परिचय प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
विजयकृष्ण योगी ने सम्मान पत्र का वाचन किया और रामप्रकाश नूतन ने लोकमंगल की समीक्षा प्रस्तुत की।अपने सम्मान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए डॉ ब्रजेश ने अपने गुरुजनों,परिजनों, व सभी आत्मीय शुभचिंतकों को यह सम्मान समर्पित किया और अपने शोधग्रन्थ के रचनाकाल के जुनून का भावविभोर होकर वर्णन किया।
यह रहे उपस्थित
वरिष्ठ साहित्यकार श्री जगदीश तोमर जी के मुख्य आथित्य में इस समारोह की अध्यक्षता डॉ. भगवान स्वरूप चैतन्य ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में यात्रा प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो.आलोक शर्मा, पूर्व जयारोग्य हॉस्पिटल्स अधीक्षक व डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. अशोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी डॉ. केशव पाण्डे, जीविवि दूरस्थ संस्थान के निदेशक प्रो.हेमन्त शर्मा मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का सरस संचालन कवयित्री कादम्बरी आर्य ने किया और आभार ज्ञापन श्री प्रवीण कम्ठान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. ब्रजेश शर्मा एवं प्रो हेमन्त शर्मा ने डॉ. लालजी द्वारा संपादित पुस्तक “राजेश की व्यंग्य कविताएं” का विमोचन भी किया।
इस शालीन साहित्यिक समारोह में डॉ. एस एम तिवारी,डॉ अनिल कुमार, राकेश अचल,देव श्रीमाली, वास्तुविद प्रभात भार्गव,
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के संचालक हरेन्द्र शर्मा,अविनाश शर्मा,प्रो सुरेश सचदेवा, दिनेश शर्मा,प्रो आभा मिश्रा, महेशदत्त पाराशर, विनीता प्रदीप चौबे सहित नगर के सभी वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही।