फास्ट न्यूज राजस्थान भरतपुर। बयाना में साइबर ठगों द्वारा फेक अश्लील वीडियो बनाकर स्टोन क्रेशर व्यवसायी को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बयाना के गांव भगोरी निवासी क्रेशर व्यवसायी सरनाम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 जुलाई की शाम करीब 5 बजे उसके फेसबुक मैसेंजर पर पूजा रानी नाम से मैसेज आए थे। इसके बाद उसी रात 11 बजे मोबाइल नम्बर XXXXXX7089 से एक वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही न्यूड हालत में एक लड़की दिखाई दी। इस पर उसने तुरंत कॉल को काट दिया। व्यापारी ने बताया कि इसके बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप पर कई अश्लील मैसेज आए, जिनका उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया। इसके बाद साइबर ठगों ने 9 और 10 जुलाई की रात करीब 1 बजे व्यापारी के फोटो के साथ एडिटिंग करते हुए व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर दो न्यूड वीडियो क्लिप भेजी। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि अब साइबर ठग फेक न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। वीडियो को डिलीट करने की एवज में पैसे मांगे जा रहे हैं।रिपोर्ट ब्यूरो चीफ चैनल राजस्थान 151172414 योगेंद्र शर्मा