फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांँव मे चन्दौली लोकसभा क्षेत्र के किसानों व नौजवानों ने कठिन परिश्रम कर चुनाव में सहयोग किया है। इसलिये उनके भरोसे को कायम रखना मेरा संकल्प है। उक्त बातें चिरईगांँव ब्लाक के बरियासनपुर इण्टर कालेज परिसर में कालेज प्रबन्धन व क्षेत्रीय लोगों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित सांसद वीरेन्द्र सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि चन्दौली की जनता के मत से कैबिनेट मंत्री ने दस वर्ष तक यहां का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन क्षेत्र में विकास कार्य तो छोड़ दीजिये यहांँ की समस्या कभी संसद में भी नहीं उठाया। भाजपा का काम केवल धर्म का आडम्बर फैला कर लोगों को भटकानें का काम करना रहा। सांसद ने कहा कि पहले गरीबों के बेरोजगार लड़के सैकड़ों की संख्या में हर सड़कों पर अल सुबह दौड़ लगाते देखें जाते थे, लेकिन केन्द्र सरकार ने अग्निवीर योजना से उनके भविष्य पर ताला लगा दिया है। इससे उनका हौसला टूट गया है। चन्दौली में अस्पतालों की स्थिति काफी खराब है, कहीं दवा नहीं तो कहीं चिकित्सक का अभाव है। सांसद ने कहा मैं पूरे क्षेत्र के अधूरे और छूटे आवश्यक विकास कार्यों की सूची बनवा रहा हूंँ। जनता से राय लेकर शीघ्र ही इसपर वरीयता क्रम में काम प्रारम्भ करुंँगा। उन्होंने शिवपुर विधानसभा के लोगों से कहा मेरे काम करने का तरीका आपने देखा है। मेरे कराये कार्य अब भी देखे जा सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मैं लगातार क्षेत्र में ही रहने वाला प्रतिनिधि हूंँ, सबके लिये हमेशा उपलब्ध रहूंँगा। कार्यक्रम में आधा दर्जन लोकगीत गायकों ने अपनी कला से समा बांध दिया। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से डॉक्टर अशोक सिंह, धनंजय मौर्या, रामधारी यादव, बालकिशुन पटेल, सुनील यादव, अजीत कुमार सिंह मुन्ना, एस बी दोहरे, राजेश उपाध्याय, शैलेन्द्र पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश नाथ सिंह व संचालन पूर्व प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने किया।लईक आफताब रिपोर्टिंग ईचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686