कृषि की नई-नई तकनीकों की जानकारी किसानों दें जिससे उनकी आय मेंं वृद्धि हो सके-डीएम
कृषि विभाग की संचालित योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित करायें-डीएम
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने प्रमुख फसलों के आच्छादन के सम्बन्ध में बताया कि धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, उर्दू, मूंग, अरहर, तिल के बीज का वितरण लक्ष्य के सापेक्ष अधिक कराया गया है। उन्होने उर्वरक व्यवस्था के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसानों को वितरित किया जा रहा है। फसली ऋण/केसीसी वितरण के सम्बन्ध में बताया गया कि खरीफ-2024 में सहकारी एवं व्यवसायिक बैंकों से कुल 66860.51 लाख फसलीऋण वितरण के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 44848.05 लाख फसली ऋण अब तक वितरित कर दिया गया है जो लक्ष्य का 67.08 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड हेतु निर्धारित कुल लक्ष्य 104964 के सापेक्ष 46540 कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित कर दिया गया है जो लक्ष्य का 40 प्रतिशत है। खरीफ 2023 में 4.53 करोड़ रूपये का बीमा क्लेम के रूप में 12646 कृषकों को बीमा कम्पनी द्वारा भुगतान कर दिया गया है।
खरीफ-2024 में 08 जुलाई तक 23155 कृषकों को बीमित किया जा चुका है। उन्होने बताया कि सोलर पम्प योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजनान्तर्गत 2400 सोलर पम्प का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी आनलाइन बुकिंग कृषकों द्वारा की जा रही है, गत वर्ष में कुल 230 लक्ष्य के सापेक्ष 221 कृषकों के यहॉ सोलर पम्प की स्थापना की गयी है, शेष 9 सोलर पम्पों की स्थापना सम्बन्धित संस्थाओं द्वारा करायी जा रही है, सोलर पम्प योजनान्तर्गत किसानों को 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। जनपद में एफ0पी0ओ0 योजना के अन्तर्गत कुल 16 एफपीओ गठित है जिन्हें शक्ति पोर्टल पर सक्रिय एवं लाइसेन्स से आच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार बैठक में पी0एम प्रणाम योजना, फसल अवशेष/पराली प्रबन्धन हेतु इन-सीटू योजनान्तर्गत संचालित कार्यक्रमों, फसल अवशेष प्रबन्धन पर जागरूकता कार्यक्रम, कृषि यंत्र, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना, एग्री जंक्शन योजना, नमामि गंगे योजना, पी0के0वी0वाई0 योजना, किसान पाठशाला, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएम0 किसान योजना, डिजिटल क्राप सर्वे योजना, फार्मर रजिस्ट्री योजना के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ कृषकों समय से दिया जाये, कृषि विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके। कृषि यंत्रों पर जो भी अनुदान दिया जाता है उसको निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जाये। कृषि की नई-नई तकनीकों की जानकारी कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को दी जाये जिससे किसानों की आय मेंं वृद्धि हो सके। उन्होने निर्देशित किया कि छोटे-छोटे किसानों को भी कृषि की तकनीकी जानकारी, कृषि विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करें जिससे वे लाभान्वित हो सके। एलडीएम को निर्देशित किया गया कि जिन योजनाओं का ऋण बैंकों में लम्बित है उनका ऋण समय से स्वीकृत किया जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित किसानों की समस्याओं की जानकारी ली तो बताया गया कि फसल उत्पादन का उचित मूल्य किसानों को मार्केट में मिल जाये तो अच्छा रहेगा जिस पर जिलाधिकारी आश्वस्त किया कि फसल उत्पादन का उचित मूल्य किसानों को मिले इसके लिये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, एलडीएम गोपाल शेखर झा एवं सम्बन्धित अधिकारी व कृषक उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
