फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। काशीपुर मार्ग पर मंगलवार शाम डिमरी नदी में डूबे युवक का शव क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा नदी से बरामद कर निकाल लिया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ ही पटवारी व कानूनगो सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे। पुलिस मे मृतक का शव जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना सेे ग्राम में शोक की लहर व्याप्त हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम भगवानपुर निवासी 22 वर्षीय आकाश कुमार पुत्र दलीप एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार सायं वह अपने दोस्त ग्राम के ही निवासी उमेश पुत्र राजकुमार के साथ श्री बालाजी धाम मंदिर के पीछे बहने वाली डिमरी नदी के किनारे बैठा हुआ था।
नदी का जलस्तर काफी ज्यादा और बहाव तेज बना था। इसी दौरान आकाश अचानक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा। जिस पर उसके दोस्त उमेश ने शोर मचाया और खुद आकाश को बचाने नदी में कूद पडा। लेकिन आकाश का कोई पता नहीं चला। इधर मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के समाजसेवी जगदीश जोशी के साथ परिजन तथा कई लोग मौके पर आ पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुच गई और मध्य रात्रि तक नी में आकाश की खोज की जाती रही लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिस पर टीम लौट गई। इधर आज प्रातः नदी का जल स्तर कुछ कम होने पर ग्राम के जगदीश जोशी, विश्वमित्र, श्यामसुन्दर आदि ने नदी में उतर कर आकाश की तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद उन्हें आकाश का शव नदी में डूबा हुआ मिला।
जिसे बाहर निकाला गया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ ही पटवारी प्रकाश रावत, वसीम अहमद राधे सिंह राणाव कानूनगो राधे सिंह राणा सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे। पुलिस मे मृतक का शव जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक आकाश एक फैक्ट्री में काम करता था जबकि उसके पिता दलीप व भाई दिनेश मजदूरी करते हैं। एक बहन का विवाह हो चुका है। मां ज्ञानमती सहित सभी परिजनों में कोहराम मचा है। फास्ट न्यूज़ इंडिया रुद्रपुर रिपोर्टिंग इंचार्ज अंकित रस्तोगी 151173866
