फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। गत दिनों गंगापुर मार्ग पर व्यापारी के घर परिजनों की गैरमौजूदगी में हुई लाखों की चोरी के मामले में शामिल शातिर चोरों को पुलिस ने सामान सहित दबोच लिया है। पुलिस कभी भी मामले का खुलासा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार गंगापुर मार्ग पर स्थित विजय लक्ष्मी कालोनी निवासी अमित छावड़ा के आवास पर गत 29 जून को अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़ कर सेवरात व हजारों की नगदी चोरी कर ली थी। मामले की रपट दर्ज करने के बाद कार्रवाई न होने पर व्यापारियों ने एसपी स्टिी का घेराव भी किया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मामले में शामिल चार शातिर चोरों को दबोच लिया है। जिनमें मानपुर पश्चिम देवल चौड़ हल्द्वानी निवासी सुभाष दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर, महर्षी स्कूल रोड़ कृष्णा फार्म हाउस,देवलचौड़ निवासी संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर, ग्राम जीतपुर नेगी हल्द्वानी निवासी उज्जवल सिंह परगाई पुत्र नन्दन सिंह एवं वार्ड न.6 कालाढूंगी नैनीताल निवासी मौहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद इजराईल शामिल है।
जिनके पास से पुलिस ने सोने के जेवरात,हजारों की नगदी व अन्य सामान बरामद कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या यूके 04एई 5627 को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस पकड़े गये सभी शातिर चोरों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान पकड़े गये शातिर चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 29 जून की रात्रि घर के ताले तोड़कर जेवर,नगदी सहित अन्य सामान चोरी किया था। जिनमें चोरी किये गये जेवरातों को उन्होंने गिन्नी में बदल दिया गया था जिसका सौदा मोहम्मद अजीम से 40 हजार रूपये में किया। अजीम पैसे देने जब गंगापुर मार्ग पर पहुंचा तब पुलिस की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर ही सुभाष, उज्जवल,संदीप व अजीम को जेवर,नगदी व अन्य सामान के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया। फास्ट न्यूज़ इंडिया रुद्रपुर रिपोर्टिंग इंचार्ज अंकित रस्तोगी 151173866