फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
यूपी, गोरखपुर l चौरीचौरा तहसील क्षेत्र स्थित विकास खंड पिपराइच के ग्राम पंचायत रुद्रापुर का चयन परफार्मेस ग्रांट गांव के रूप में हुआ है। जिसके विकास कार्यों के लिए मिले करीब 20 करोड़ रुपये के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा से शिकायत की है। लोगों ने इस प्रकरण में जांच कराकर कार्रवाई की मांग उठाई।
रुद्रापुर गांव के सोहाब खान, मुस्तकीम खान, राजेश विश्वकर्मा, मुस्ताक, रामसूरत, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अतुल गुप्ता, रामबहादुर गुप्ता, मुस्ताक अली, वहाब खान, मो. यासीन,
परशुराम गुप्ता, अनिल, सादिक अली, नन्दू कनौजिया, रामअचल, गनेश्वर, श्रवण कुमार, सुदामा, जयकरन और अब्दुल ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि गांव के विकास कार्यों के लिए सरकार बजट का दुरुपयोग किया गया है। लोगों ने गांव में हुए विकास कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। एसडीएम को बताया कि गांव के कर्बला के पोखरे से बालू निकाल कर सभी कार्य कराए गए हैं। गिट्टी भी अहिरौला और मिर्जापुर से मंगाई गई है।
भूमिगत नाली का निर्माण कार्य मानक के विपरीत करके ह्यूम पाइप डाला गया है। अभी नाली का निर्माण अधूरा है। जगह-जगह गड्ढा होने के नाते आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है जैसे की बाइक वाले गिर जा रहे हैं साइकिल वाले गिर जा रहे हैं l इससे नाली और सड़क दोनों बैठ गई है। जसवीर मोदनवाल 151167985