फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। घटना कारित करने वाले 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 30-06-2024 को वादी अमित छावड़ा पुत्र श्री चीमन लाल छावड़ा निवासी विजय लक्ष्मी इन्कलेव निकट गंगापुर रोड थाना ट्रांजिट कैम्प द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 29/30-06-2024 को घर का ताला तोड़कर 02 तोला सोने की चैन, 01 तोला सोने की अंगूठी, नकद 50,000 रुपये व DVR चोरी कर ले जाने सम्बन्धित पर थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO 183/2024 धारा –380/457भा0द0वि0 व पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमें गठित की गयी।गठित टामों द्वारा सुरागरसी - पतारसी व 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को देखने पर संदिग्ध अभियुक्तों उक्त मकान की रैकी कर रात में घर में घुसकर वादी के घर से सोना व अन्य सामान चोरी किया गया संदिग्ध अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी करने पर उक्त घटना सुभाष दिवाकर उम्र 19 वर्ष, संदीप कुमार उम्र 19 वर्ष व उज्ज्वल सिंह परगई उम्र 19 वर्ष द्वारा घटना कारित करना प्रकाश में आया तथा उनके द्वारा घटनास्थल से चोरी किया गया माल मो0 अजीम उम्र 38 वर्ष को बेचना प्रकाश में आया, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों को नियुक्त किया गया।
दिनांक 09-07-2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर 1. सुभाष दिवाकर उपरोक्त से एक पीली धातु की चैन तथा पिछली जेब से 500 रूपये के 02 नोट कुल 1000 रूपये, 2. संदीप कुमार उपरोक्त से एक स्मार्ट वॉच रंग काला तथा 500 रूपये का 01 नोट 3. उज्ज्वल से गहरे भूरे रंग का रैक्सीन का बैग जिस पर intgriti अंकित है बरामद हुआ जिसकी चैन खोलकर चैक करने पर बैग के अन्दर से 01 ब्यूटेन वैल्डिंग कैन, 01 बर्नर, 01 प्लास्टिक का गैस लाइटर बरामद हुआ तथा एक नोट 500 रूपये व 01 नोट 100 रूपये का कुल 600 रूपये बरामद हुआ व अजीम उपरोक्त की तलाशी में एक पीली धातु की गिन्नी बरामद हुई तथा इनसे घटना में प्रयुक्त हुई मोटर साइकिल काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर प्लस जिसकी पंजीकरण संख्या UK04AE5627 बरामद हुई। अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा – 34/411 भा0द0वि0 में बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा उसी रात बगवाड़ा मण्डी के सामने भी चोरी की घटना की थी
जिसमें उनके द्वारा उक्त घर से मंगलसूत्र , नथ व अन्य सामान चोरी किया था जानकारी करने पर पता चला कि थाना रुद्रपुर उक्त सम्बन्ध में FIR N0. 351/2024 धारा 457/380 IPC पंजीकृत है । अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी जनपद नैनीताल के थाना लालकुंआ, मुखानी व हल्द्वानी में चोरी की विभिन्न घटनाये कारित की गयी है । अभियुक्त आदतन अपराधी है व पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके है । शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड 151045804

वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें