गोरखपुर। भैंसहा में मुंडन संस्कार के प्रीतिभोज में मंगलवार की रात 10 बजे तीन राउंड गोली चलने से भगदड़ मच गई। भैंसहा बाढ़न निवासी मनोज के घर मंगलवार को मुंडन के बाद प्रीतिभोज का आयोजन था। इसी गाँव के सविंदर उर्फ पप्पू व रविंदर उर्फ मंटू दोनों भाई भी प्रतिभोज में शामिल होने गए थे। बताया जाता है कि दोनों भाइयों के विवाद ने किसी एक ने कहासुनी के तीन राउंड हवाई फायर कर दिया। लेकिन किसी को गोली नहीं लगी। इसके बाद प्रीतिभोज में भगदड़ मच गई। खोराबार प्रभारी निरीक्षक नीतिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने किसी तरह फायरिंग से इंकार किया। उसका कहना है कि गोली नहीं चली है। दो भाइयों की आपसी विवाद में गाली गलौज हुआ है। जसवीर मोदनवाल 151167985
