राजस्थान भरतपुर। रूदावल थाना पुलिस ने 23 जून को गांव खातीपुरा में अपनी पत्नि की हत्या कर सबूत नष्ट करने के मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले मे वांछित आरोपी पति मगन सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र राजावत ने बताया कि आईजी राहुल प्रकाश एवं एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बयाना विजेन्द्र सिंह भाटी के निकट पर्यवेक्षण व सीओ रूपवास श्वेता पाठक के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावात के नेतृत्व मे गठित ठीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गांव खातीपुरा में अपनी पत्नि मंजू की हत्या कर दाह संस्कार करने के मामले में आरोपी पति मगन सिंह पुत्र धनसिंह मीणा निवासी खातीपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति के किसी दूसरी महिला से अवैध सम्बंध थे जिसकी जानकारी उसकी पत्नि को हो गई थी जिसके कारण पति पत्नि के बीच आपसी विवाद हो गया था। इसी को लेकर आरोपी पति ने रात्रि को घर में सो रही अपनी पत्नि की गला दबा कर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए गले में फांसी का फंदा लगाकर छत के कुंदे से लटका दी। देखे राजस्थान से योगेंद्र शर्मा की रिपोट 151172414
20240710095513268882080.mp4
20240710095657302627164.mp4
