यूपी मथुरा । थाना हाईवे पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पंकज स्टूडियो आनन्दवन फेस 1 दुकान से चोरी करते हुए एक शातिर चोर को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। थाना हाईवे पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पंकज स्टूडियो आनन्दवन फेस-1 दुकान में एक कैमरे फ्लैश व एक मोबाइल रीयल मी एन्ड्रायड की चोरी करते हुऐ एक शातिर चोर/अभियुक्त चेतन पुत्र यदुवीर निवासी अमर कालौनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को पंकज स्टूडियो आनन्दवन फेस-1 दुकान से मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । यह थी मथुरा से तेज सिंह की रिपोट 151171144
20240710091408477763124.mp4
