बलिया। खेजूरी थाना क्षेत्र के खड़सरा (हरिपुर) में दबंगो ने यूवको को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें एक नाबालिक युवक का सर फट गया। पीड़ित ने खेजूरी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार खेजूरी थाना क्षेत्र के खड़सरा हरिपुर निवासी कमालूद्दीन ठेकेदारी कराता है। जहां उसकी साइड चलती है लेबरों को लेकर जाता है। उसके यहां मजदूरी करने के लिए सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी अशोक कुमार रावत व सिकन्दरपुर कस्बा निवासी सुधीर रावत कमालूद्दीन के ठेकेदारी में लगभग 8 महीने मज़दूरी का काम किये है। जिसमें से मजदूरी का कुछ पैसा मिल गया था। कुछ पैसे ठेकेदार के पास बाकी है। ठेकेदार द्वारा कई महीनो से पैसे न देने की इरादे से परेशान कर दौड़ा रहा था। तहरीर के अनुसार मंगलवार को सुबह सुधीर कुमार रावत पुत्र मोतीलाल रावत मोहल्ला बढ्ढा सिकंदरपुर, व इंद्रदेव रावत पुत्र अशोक रावत निवासी काजीपुर थाना सिकंदरपुर ने ठेकेदार कमालुद्दीन के घर बाकी के मजदूरी का पैसा मांगने के लिए गए। जैसे ही उसके दरवाजे पर पहुंचे की ठेकेदार कमालुद्दीन व उनका पुत्र जुनैद अहमद पैसा नहीं दिया। व गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मार पीटकर कर घायल कर दिया। जिसमें इंद्रदेव रावत उम्र 15 वर्ष के सर फट गया। पीड़ित खेजूरी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
