यूपी बलिया। जहां सिकंदरपुर में ऐतिहासिक महावीर झंडा का जुलूस रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निकला। जो अपने परंपरागत मार्गो से होते हुए नगर भ्रमणकर शांतिपूर्ण वातावरण में देर रात समाप्त हो गया। इस दौरान सबसे पहले महावीर झंडा का जुलूस चतुर्भुज नाथ मंदिर से निकला। इसके बाद मैनपुर। बढ्ढा। राहिलापाली मिल्की मोहल्ला।भीखपुरा। महावीर स्थान का जूलूस अखाड़े के सहित अपने-अपने झांकियां के साथ निकला। वहीं इसबार के जूलूस मे झांकियों का अद्भुत नजारा देखने को मिला। अयोध्या में प्रभु श्री राम के तर्ज पर उनकी प्रतिमा का झांकी निकाला गया। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी प्रतिमा का झांकी निकाला गया। t20 वर्ल्ड कप विजेता ट्रॉफी के का भी झांकियां जैसे का मोहक दृश्य देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे। डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। वहीं सुरक्षा को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार,पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा,एडिशनल एसपी दुर्गा शंकर तिवारी,अनिल कुमार झा एसडीएम, रवि कुमार क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक देर रात मौके पर जुलूस के साथ चक्रमण करते नजर आए। देखिए बलिया से अंगद कुमार की खास रिपोर्ट 151004169
