बयाना के ऐतिहासिक किले पर स्थित पहाडेश्वर शिव मंदिर के भक्त मंडल का 40 सदस्यीय दल सुबह बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ। भक्त मंडल के प्रमुख कमल भारद्वाज के मार्गदर्शन में जत्था जनशताब्दी ट्रेन से रवाना हुआ। इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर बाबा बर्फानी, बाबा अमरनाथ, हर-हर महादेव, के जयकारों से गूंजायमान रहा ध्वज पताकाओं के साथ जत्थे के सदस्यों को शिव भक्तों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर रवाना किया। 40 सदस्यीय दल में शामिल भक्त मंडल के सदस्य प्रशांत अग्रवाल, ने बताया कि पूरा दल बुधवार को पहलगाम पहुंचेगा।जहां रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह पहलगाम से अमरनाथ की यात्रा शुरू करेगा। 6 जुलाई को सभी शिव भक्त गुफा पर पहुंचकर बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन करेंगे तथा 7 जुलाई को वापस रवाना होकर 9 जुलाई को बयाना पहुंचेंगे। इस दौरान मुरारी लाल गोयल पप्पू शर्मा स्वाति अग्रवाल मुकेश तिवारी चंद्रशेखर शर्मा तरुण शर्मा नरेश गौड़ हरेंद्र सूपा आशु अग्रवाल रेखा तिवारी बदन सिंह सूपा दशरथ अमित ठाकुर मोहर सिंह बंटी चौधरी आदि उपस्थित रहे।