फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चुकहां निवासी पीड़ित श्यामसुंदर ने थाना चौबेपुर आकर शुक्रवार की शाम साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 14 जून शाम को को मेरे मोबाइल नंबर 9839316477 पर +923074417431 से व्हाट्सएप कॉल कर बोला गया कि मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं आपके बेटे को रेप केस में पकड़ लिया गया है। आपका बेटा पुलिस रिमांड में है। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे का फर्जी आवाज सुनाया गया, जिसमें मेरा बेटा बार-बार रोते हुए बोल रहा था कि पापा मुझे बचा लो। शिकायत में फरियादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि हम आपके बेटे को जेल जाने से बचा लेंगे। इस प्रकार से धोखाधड़ी करते हुए एक नम्बर 9229753308 पर गूगल पे के माध्यम से मेरे साले ने चालीस हजार रूपए ट्रांसफर कर दिया वही पीड़ित ने जब अपने बेटे को फोन किया तो उसने अपने को कुशल और सही बताया।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686