यूपी जौनपुर। जिले के तेजी बाजार थाना अंतर्गत औका गांव निवासी नरेश निषाद को सर में चोट लगने से गंभीर मौत हो गई। जहाँ परिजन बता रहे हैं कि आज सुबह ही मिर्शादपुर गांव निवासी घंटी मुसलमान जिनके पिता का नाम शराफत अली थाना बादलपुर मिर्शादपुर के निवासी हैं इनके द्वारा मेरे पति से सुबह वाद विवाद हुआ जिसको लेकर उन्होंने बोला मैं तुम्हें जान से मार दूंगा और उसी दिन रात में लगभग 10:00 बजे नरेश निषाद को सर में पत्थर द्वारा मार मार के सर फोड़ दिया गया सर फोड़ने के बाद लगभग 200 मीटर दूर कालिजार बाजार रेलवे क्रॉसिंग से 300 मी चौलाई वीर बाबा मंदिर के पास नरेश निषाद की बॉडी को घसीटते हुए रोड पर लाया गया और वही पर फेक दिया गया और वही रात्रि को सूचना मिलते ही थाना तेजी बाजार मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया बॉडी को कब्जे में लेने के बाद सुबह 5:00 बजे बाड़ी को जिला अस्पताल भेज दिया गया सूचना मिलते ही परिजन थाने पर पहुंचे थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया की क्या आप इसे पहचानते हैं पहचान होने के बाद तुरंत थाना प्रभारी के द्वारा करवाई की जा रही है मौके पर परिजन को पूरा सहयोग मिल रहा है और साथ-साथ तेजी बाजार थाना प्रभारी परिजन के साथ लगे हुए हैं जांच चल रही है देखे जौनपुर से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज नरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट 151172645
20240614160210559243615.mp4
20240614160308935618867.mp4
20240614160337228808520.mp4
