गोरखपुर। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने गुरूवार की सुबह एम्स और खोराबार थाने का निरीक्षण किया। देर रात उन्होंने पुलिस अधिकारियों और थानेदारों संग बैठक की। इस दौरान एसएसपी ने फरियादियों से अच्छे व्यवहार की सीख दीlएसएसपी ने कहा कि कार्य में किसी तरह की कोताही करने और लापरवाही बरतने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। गुरूवार को एसएसपी अचानक एम्स और खोराबार थाना पर पहुंचे। वहां जनसुनवाई के लिए बनाई गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने फरियादियों से बातचीत की। एरिया इंचार्ज जसवीर मोदनवाल 151167985
