यूपी वाराणसी । दिनांक 13 जून 2024 यूपी के वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के कपसेठी स्टेशन के पास सुबह लगभग 7.00 कपसेठी के रहने वाले जितेंद्र पिता का नाम श्यामलाल उम्र लगभग 35 वर्ष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई मृतक युवक के शरीर का कई भाग क्षतिग्रस्त है घटना के बारे में जैसे ही स्थानी लोगो को पता चला तो उन्होंने तुरंत फोन करके कपसेठी थाने पर जानकारी दि जानकारी मिलते ही कपसेठी थान की पुलिस अपने टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया देखे कपसेठी से कैमरामैन प्रदीप के साथ पंकज पटेल की रिपोर्ट 50321
2024061410343095448334.mp4
