आगरा। बुधवार रात्रि को थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बाह -आगरा मार्ग स्थित बाके की ठार के पास स्कूल बस और ट्रैक्टर आमने-सामने से टकरा गए। जिसमें बस में काफी नुकसान हो गया। इसी बात को लेकर दोनों चालक आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए।जिसमें बस चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार पूजा पब्लिक स्कूल की बस का चालक प्रमोद कुमार गुरुवार रात्रि करीब 10 बजे बस सही करा कर घर की तरफ लौट रहा था।तभी थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बाह - आगरा हाईवे मार्ग स्थित बाके की ठार के पास बसई भदोरिया की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बस का आगे का सीसा टूट गया।और बस में काफी नुकसान हो गया। जिसका बस चालक प्रमोद ने विरोध किया। वही बाके की ठार निवासी ट्रेक्टर चालक करुआ ने बस चालक प्रमोद के साथ मारपीट शुरू कर दी।और फोन कर परिवार के लोगों को बुला लिया।दबंगो ने बस चालक प्रमोद पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।प्रमोद के गंभीर चोट आई है। इसकी शिकायत प्रमोद ने बसई अरेला पुलिस से की है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि घायल प्रमोद को उपचार के लिए सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया दिया है।