बिहार गया। टेकारी बीते कुछ दिनों पहले पटना के मैरिन ड्राइव पर घूमने गए अकांक्षा सोशल मीडिया पर एक्टिव थी । अकांक्षा का जन्म 14मार्च 2003में टेकारी रिकाबगंज स्थित घर में हुआ था। कुमारी स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । उनके पिता अजय कुमार सिंह दादा श्री एम पी सिंह जो एस एन एस सी से अवकाश प्राप्त कर अभी तक संयुक्त परिवार में अच्छा जीवन काट रहे हैं । अकांक्षा का वैवाहिक संबंध 29मई 2023में आरा बराव तथा रिकावगंज स्थित लेट श्री उमेश सिंह के प्रथम पुत्र पुष्कर कुमार के साथ हुआ था। अकांक्षा के जीवन दस माह अच्छे से बीते की पिछले पच्चीस मई को पटना के मैरिन ड्राइव पर घूमने निकल आकांक्षा को मोटर साईकिल से धक्का लगा दिया। अकांक्षा को पटना में अमृता असपताल कंकड़बाग में ईलाज चल रहा था की अठाईस को डॉक्टर ने जवाब देते हुए उसे सी एन एस पाटलिपुत्र में भर्ती करवाया गया था जहां एक जून को अपने पीछे एक बहन एक भाई पिता पति सास माता को अलविदा कह कर चल दी । उनकी मां एक ब्यूटीशियन है अपने दोनों बेटियों को पूर्ण शिक्षा दी।
अजय कुमार सिंह टेकारी आर आई एम 151172480