फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर ढाब में आयी बारात से युवक की स्कूटी चोरी होने की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़ित अभिषेक कुमार निवासी सीवों के अनुसार वह 9 जून को रमरेपुर पहड़ियाॅ निवासी जगन्नाथ गुप्ता की स्कूटी ब्लेजर मांगकर रामपुर ढाब में रामपाल के घर बारात में शामिल होने 9 जून को रात्रि 9 बजे गया था।स्कूटी उनके दरवाजे पर खड़ा किया और डिग्गी में अपना मोबाइल रख कर बारात में शामिल हो गया। रात्रि 10:30 बजे जब वह अपने स्कूटी की जगह पहुँचा तो वहाॅ उसकी स्कूटी नहीं थी।आसपास तलाश के बाद भी उसकी स्कूटी नहीं मिली।उसने थाना चौबेपुर जाकर स्कूटी और मोबाइल चोरी होने की सूचना दी।पुलिस ने उसके तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
