फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार नशे के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व पुलिस अक्षीक्षक अपराध जनपद उ0सि0नगर व क्षेत्राधिकारी खटीमा के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में दिनाँक 11-06-2024 को दौराने चैकिग / तलाश सुरागरसी पतारसी फरार अभियुक्तगण चोरी नकबजनी व रोकथाम जुर्म जरायम / अवैध मादक पदार्थ के तहत कोतवाली खटीमा पुलिस टीम द्वारा समीर अहमद उर्फ चांद पुत्र सगीर अहमद निवासी वार्ड नं0-5, नूरी मस्जिद के पास, इस्लामनगर थाना खटीमा, ऊ०सिं०नगर को 42.64 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उक्त स्मैक उसने सुवैग सिह उर्फ छुबैद उर्फ छैगी पुत्र बग्धा सिह निवासी पुराना गिधौर थाना नानकमत्ता से खरीदी है। अभियुक्त खटीमा क्षेत्र का शातिर नशा तस्कर है जो पिछले काफी समय से खटीमा क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार कर रहा था। जिसके विरुद्ध धाना स्थानीय मे पूर्व मे NDPS.ACT एंव हत्या का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर FIR NO 200/2024 धारा 8/21NDPS.ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804
