फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड रुद्रपुर। जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें समिति ने जिला योजना में इस वित्तीय वर्ष के लिए 7420.10 लाख रुपये का अनुमोदन किया, जो कि बीते वित्तीय वर्ष से 552.33 लाख रुपये अधिक है सोमवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई बैठक में प्रभारी मंत्री जोशी ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह हैं। जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर कार्ययोजना बनाई जाए। जो कार्य बहुत जरूरी हैं, उनको प्राथमिकता से कार्ययोजना में शामिल किया जाए। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि जिन जनप्रतिनिधियों/समिति के सदस्यों के पूर्ण प्रस्ताव अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं, उनसे प्रस्ताव लेकर कार्ययोजना में शामिल करें। जोशी ने कहा कि कि किसी सदस्य के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा और सभी के प्रस्ताव जिला योजना में शामिल किए जाएंगे। समिति सदस्यों ने बताया कि नहरों में सिल्ट जमा हो गई है और इससे बरसात में जलभराव का खतरा बन सकता है। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को बरसात से पहले नहरों की डिसिल्टिंग कराने के निर्देश दिए। डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6867.77 लाख रुपये के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7420.10 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया है। कहा कि जिन सदस्यों को कार्याें के और प्रस्ताव देने हों, वे मुहैया करा दें, जिससे प्रस्तावों को योजनाओं में शामिल किया जा सके। बैठक से पहले जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कलक्ट्रेट परिसर में नीम का पौधा लगाया, साथ ही जिला अर्थ एवं संख्या विभाग की ओर से प्रकाशित सांख्यिकी पत्रिका का विमोचन किया गया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह, उद्यान, कृषि विभाग की ओर से लगाई प्रदर्शनी को भी देखा। वहां जिला पंचायत अध्यक्षा रेनू गंगवार, विधायक आदेश सिंह चौहान, तिलकराज बेहड़, भुवनकापड़ी, जिला योजना समिति सदस्य सचिव एवं सीडीओ मनीष कुमार सहित समिति सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804