यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवारी ग्राम सभा की पुराने तरी में 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। स्थानीय लोग सुबह शौच के लिए गए तो देखा कि युवक की लाश खेत में पड़ी थी उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरु कर दी। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मौके पर देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि है कि यहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे जिन्होंने पहले शराब पी उसके बाद मारपीट किया मारपीट करने के बाद युवक की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला ने युवक की हत्या की सूचना अपने उच्चय अधिकारियों को दिया । वही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंची है जिसमें वरुणा जोन डीसीपी, एसीपी सारनाथ अतुल अनजान त्रिपाठी जिन्होंने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायर टीम को भी बुला लिया है। इसमें शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। देखे चौबेपुर से लईक आफताब की रिपोट 15116668
20240611155631579758501.mp4
20240611155713705520311.mp4
20240611155743717402532.mp4
