फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के बनकट के समीप वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बनकट चौबेपुर गांव निवासी बोडर सोनकर उम्र 65 वर्ष के रुप मे हुई । बताया गया है कि बोडर सोनकर अपने बेटी के साथ गुरूवार देर रात किसी काम को लेकर चौबेपुर बाजार आया था। वापस अपने घर बनकट जाते वक्त हाईवे के समीप पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हों गई। मृतक को चार बेटी और चार बेटियां थी।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
