मध्य प्रदेश भिंड । ग्राम दबोहा में श्रीमद् भागवत कथा का दूसरा दिन है जिसमें सरस कथा वाचक डॉक्टर राजेश्वरी देवी के मुखारविंद से बड़ी माता धाम पर चल रही है भागवत कथा को सभी सुनते हैं परंतु भागवत कथा क्यों कही जाती है उसका वर्णन किया गया है नदी किनारे एक ब्राह्मण का घर था जिसका नाम आत्मदेव था आत्मदेव को सभी चारों वेदों का ज्ञान था अगर आप ध्यान से पर पूर्ण हो गए हो और आप ज्ञानी बन गए हो तो प्रेम आना बहुत जरूरी है यानी आपको अहंकार बनता है रावण को अहंकार हो गया था जो जितना बड़ा संत होगा वह कहता है हमें सुनना मत अरे प्रेम का रास्ता इतना सहज है और ज्ञान के कारण वह भगवान को पा लेता है इसका मतलब वह पांच इंद्रियों पर अपना अंकुश नहीं लग पाया यह संसार कैसा है जिसका कोई कर ना हो उसे हम संसार कहते हैं संसार में दुख का कारण है कि आपको मोह हो जाता है। देखे भिंड से सतीश शर्मा की रिपोर्ट 151171363
20240610182857077157333.mp4