गोरखपुर। कुसमी बाजार के राम जानकी मंदिर पर शिव परिवार सहित स्थापना वाली मूर्ति को जुलूस के साथ घुमाया गया। जुलूस राम जानकी मंदिर से शिव मंदिर कुशमी बाजार, गोबरिया पार के शिव मंदिर, मथुरावा के शिव मंदिर, जुलूस घूमते हुए फिर राम जानकी मंदिर पर वापस आया। जुलूस में कई गांव के लोग बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया हर हर शंभू का नारा लगाया। जुलूस का आगमन महंत ओमकार दास महाराज, पूर्व प्रधान कैलाश प्रसाद, बडेलाल जायसवाल, रामानुज जायसवाल, जगदीश प्रसाद, निगम यादव, सतीश गुप्ता और पूरे ग्रामवासी लोग उपस्थित रहेl एरिया इंचार्ज जसवीर मोदनवाल 151167985
