नवनिर्मित कृषि गोदाम का जिला कृषि अधिकारी ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इटियाथोक/गोंडा। इटियाथोक विकासखंड परिसर में बन रहे नवनिर्मित कृषि गोदाम का जिला कृषि अधिकारी ने निरीक्षण किया। बन रहे नवनिर्मित गोदाम के बारे में जानकारी लेकर कार्य कर रहे ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के दिशा निर्देश दिए आपको बता दे इटियाथोक विकासखंड परिसर में चार कमरे एक बरामदे का किसी गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि कार्य करते समय दीवाल गिर गई थी जिसकी जानकारी मिली थी उसी के मद्दे नजर मौके का निरीक्षण किया गया और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडीओ कृषि मजहर हुसैन सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधित्व जावेद खान भी उपस्थित रहे। रिपोर्टिंग इंचार्ज पवन कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट