ग्वालियर. आईजी कार्यालय में पदस्थ महिला एएसआई और सिपाही शादी कर वापिस लौट आये हैं। इनकी ड्यूटी मतदान वाले दिन से लगी थी। इसके बाद गायब हो गये थे। ड्यूटी पर लौटने से पहले शादी करने के फोटो और पंजीयन प्रमाण पत्र पुलिस अधिकारियों को भेजा । इनका निलंबन बहाल कर दिया गया है। लेकिन इन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। इनकी पदस्थापना आई जी कार्यालय से हटा दी गयी है। अब दोनों साथ रह रहे हैं। लेकिन महिला एएसआई के स्वजनों ने शादी को मंजूरी नहीं दी है।
चुनावी ड्यूटी के बाद से ही दोनों लापता
7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए एएसआई निशा जैन और कॉन्स्टेबल अखंड प्रताप सिंह दोनों की ड्यूटी ग्वालियर में ही लगी थी। दोनों ने ड्यूटी निभाई। चुनाव के बाद दूसरे दिन यानी 8 मई को उन्हें दफ्तर आना था, लेकिन दोनों न अपने घर पहुंचे और न ही ऑफिस आए। दोनों के मोबाइल भी उसी दिन से स्विच ऑफ हैं।निशा जैन कंपू क्षेत्र में रहती है, जबकि अखंड प्रताप सिंह पुलिस लाइन में रहता है। निशा की मां 8 मई को आईजी अरविंद सक्सेना से मिली थी। उन्होंने कंपू थाना में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने का दावा भी किया है। हालांकि कंपू टीआई ने इससे इनकार किया है।
मां को फोन कर बताया- मैंने शादी कर ली
निशा की मां ने आईजी को बताया, ‘वह लगातार अपने साथी से शादी करने के लिए कह रही थी। 13 मई को बेटी का फोन आया था। उसने सिर्फ इतना बताया कि दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है।’