कासगंज । राजकीय पॉलिटेक्निक सोरों एवं एमएमआईटी कासगंज में आयोजित पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी एसकेएचवाई-टैक गुजरात द्वारा बुधवार को आयोजित किया गया l जिसमें गूगल फॉर्म के माध्यम से कुल 264 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया तथा कुल 136 छात्र - छात्राओं ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया l जिसमें सत्र 2023-24 में अध्यनरत कुल 104 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया l चयनित छात्र-छात्राओं को वार्षिक सीटीसी 2.30 लाख रुपए है। रोजगार पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। चयनित छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य राजन सिंह ट्रेंनिंग प्लेसमेंट अधिकारी, सौरभ,निमेश एमएमआईटी कासगंज, आलोक प्रताप सिंह रापा सोरों ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रभारी, मुकुल कुमार धारीवाल एमएमआईटी ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
