कासगंज।पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान 3 मई, से 5 जून तक चलाया जा रहा है। मंडल के ईएनएचएम विभाग के तत्वावधान में कासगंज रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य इकाई, कासगंज तथा वाणिज्य विभाग के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के सदस्यों तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कासगंज के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के निमित्त स्लोगनों से युक्त बैनर, पोस्टर के माध्यम से स्थानीय के बीच संदेश दिया। स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों को जुर्माना लगाकर उन्हें भविष्य में गंदगी न फेलाने के लिए चेतावनी दी गई।
