इटियाथोक/गोंडा लोकसभा क्षेत्र गोंडा इस समय चुनावी प्रचार अपने चरम पर है समाजवादी पार्टी के द्वारा बहलोलपुर बाजार में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कई वरिष्ठ समाजवादी पदाधिकारी शामिल हुए इसी के साथ-साथ समाजवादी कार्यकर्ता एवं आम जनमानस की भी उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण के साथ हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह की उपस्थिति रही इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सपा गोंडा सुरेश शुक्ला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है एक पैसे का भी विकास नहीं हुआ है विकास सिर्फ बड़े लोगों एवं दलालों का हुआ है इस सरकार में लूट खसोट आम जनमानस पर फर्जी मुकदमे सहित जनता पर अत्याचार और जबरन तानाशाही करके जनता के बोलने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया भाजपा ने जितने भी क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए हैं ग्राम प्रधानों पर दबाव डालकर कार्यक्रम को आयोजित कराया है जो पैसा आम जनता के सुख सुविधा पर खर्च होना चाहिए वह भाजपा के कार्यक्रमों में खर्च हो रहा है उन्होंने जनता से अपील की इस बार भाजपा की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है आप सभी 20 मई को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रेया वर्मा के पक्ष में मतदान कर इस तानाशाही सरकार का जनाजा निकाल दीजिए। महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह ने सरकार पर कई प्रश्न चिन्ह लगाए । इस तरह कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में लोकसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने उपस्थित लोगों को प्रणाम करते हुए आशीर्वाद मांगा और कहा के आपके क्षेत्र की बेटी हूं यदि मौका मिला तो बाबूजी के जो अधूरे सपने रह गए हैं उसको पूरा करूंगी क्षेत्र के विकास और सभी का सम्मान करूंगी भाजपा सरकार के जाने का समय आ गया है आप सभी लोग हताश और निराश ना हो और 20 मई को साइकिल वाले खाने पर बटन दबाकर इस सरकार को उखाड़ फेंके और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाए जो आम जनता की सरकार होगी आम जनता के दुख दर्द को सुनेगी और समझेगी और उसे दूर करेगी। इस अवसर पर राहुल शुक्ला अरशद अली अनवर शकील चौधरी अख्तर फारूकी ओमप्रकाश सोनकर एडवोकेट नंदकिशोर एडवोकेट बब्बू सोनी सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे। रिपोर्टिंग इंचार्ज पवन कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट