फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। 15 मई को कल्पना पुत्री राजकुमार निवासी रामजीवनपुर नंबर 1 वार्ड नंबर 5 थाना गदरपुर उधम सिंह नगर थाना गदरपुर में दी गयी तहरीर बाबत दिनांक 13-05-2024 की दिन 12.55 बजे स्वयं का samsung मोबाइल IMEI no.354990353477825 व IMEI no.355985363477822 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेना और मोटरसाइकिल से भाग जाना सम्बंधित लाकर दाखिल किया प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआऱ नं0 168/ 2024 धारा 356/379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन मे, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल चोरी के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन कर गठित पुलिस टीम दौराने चैकिंग मुखविर खास की सूचना पर दिनांक 15-05-2024 को दिन समय करीब 13.50 बजे टैम्पू स्टैंड गदरपुर से अभियुक्त 1- आरिफ अली पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम मसीत थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष मय मोबाइल उपरोक्त व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स चुके 06 टी 1534 को हिरासत पुलिस लिया गया अभियुक्त को धारा 356/379 ipc मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्द आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्री जसवीर सिंह चौहान
1.उप निo मुकेश मिश्रा
2.कानि0 642 इरशाद उल्ला
4- रि0 कानि0 जयप्रकाश
शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804
