मध्य प्रदेश भिंड। मिहोनी शाला हनुमान मंदिर शिव महापुराण कथा में आज दूसरे दिन रजनीश महाराज ने शिव महापुराण कथा के बारे में बताया उन्होंने कहा की राजा दक्ष ने यज्ञ में सती को नहीं बुलाया और सभी बहनों को बुलाया, कहा गया है की चार जगह बिना बुलाए भी जाना चाहिए पहला स्थान कथा में, दूसरा स्थान शवयात्रा में, तीसरा स्थान बेटी की शादी में, चौथा स्थान मंदिर, राजा दक्ष के यहां सती बिना बुलाए पहुंच जाती है सती ने जब भोले बाबा को स्थान नहीं मिला, सती अपने पिता दक्ष के पास पहुंची पर राजादक्ष ने सती से कहा किसने बुलाया है यहां से भाग जा जिसके कारण मुझे जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है सती यज्ञ के पास जाकर खड़ी हो जाती है सती यज्ञ में प्रवेश कर लेती, नाराद जी ने जाकर कहा बाबा सती यज्ञ में प्रवेश कर गई भोले बाबा को क्रोध आ गया भोले बाबा ने वीरभद्र भेज कर यज्ञ को तहस-नहस कर राजा दक्ष को मारने लगा पर दक्ष को वरदान प्राप्त था इसलिए मर नहीं रहा था आज कथा में संतों का हुआ प्रवेश केदार गिरी महाराज, रामसेवक महाराज, राघव दास महाराज, रामभजन दास महाराज, चामुंडा प्रेमानंद महाराज का हुआ आगमन। देखे भिंड से डिस्टिक इंचार्ज डेली सतीश शर्मा की रिपोर्ट 151171363
वाइट श्री राघव दास जी महाराज ग्वालियर
20240514212655293321404.mp4
20240514212657401741184.mp4
2024051421265758954277.mp4
20240514212704432463177.mp4