शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के खरेह गांव के पास रविवार रात बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई थी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बदरवास थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी गांव का रहने वाला मनोज जाटव और रावसर गांव का रहने बाला मुंशी जाटव बाइक पर सवार होकर रविवार की रात कहीं जा रहे थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खरेह गांव की पुलिया से टकरा गई थी।
घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर दोनों घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां मुंशी जाटव की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
