मध्य प्रदेश ग्वालियर। वारदात को अंजाम देने आए पांच हजार रुपए के इनामी लुटेरे को महाराजपुरा थाना पुलिस ने रविवार सुबह लोधी चौक के पास से दबोचा है। पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ में सात माह पूर्व हुई लूट का खुलासा हुआ है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ एक डिलीवरी बॉय से बाइक और मोबाइल लूटा था। इस मामले में दो आरोपी पूर्व में ही पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक अभी भी फरार है। पुलिस पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ में जुट गई है। देखे राजेश शिवहरे की रिपोट 151168597
बाइट,,, अशोक सिंह जादौन, डीएसपी हेडक्वार्टर
2024051321144176424115.mp4
20240513211449248716507.mp4
