राजस्थान झालावाड़ जिले के खानपुर तहसील मे पनवाड। क्षेत्र के बागोद गांव में पनवाड़-हरिगढ मार्ग पर चार दिन से लोक देवता देवनारायण भगवान के मंदिर पर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत चल रहे पंच कुण्डीय महायज्ञ में यजमानों ने मंत्रोच्चार के साथ आहूतियां दी। समिति के सदस्यों ने बताया कि लोक देवता देवनारायण भगवान के मंदिर का जन सहयोग से जिर्णोद्धार कराया गया है। इसके तहत रोजाना आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा के सानिध्य में पंच कुण्डीय यज्ञ में मुख्य यजमानों द्वारा आहूतिया दी जा रही है। इसके तहत मंगलवार को देवनारायण भगवान के मंदिर से प्रतिमाओ की प्राण-प्रतिष्ठा के तहत मुख्य मार्गों से भव्य शौभायात्रा निकाली जाएंगी। यहां दोपहर एक से शाम चार बजे तक कथा वाचक पंडित गोपाल सिंह खिची द्वारा देवनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बिशनखेडी, लायफल, शंकरपुरा, निपानिया, बांसखेड़ा, हिचर, बर्डग्वालिया, हरिगढ़, चलेट सहित कई गांवों के श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। इससे पूर्व भगवान का मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक किया गया। देवनारायण भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा कर महाप्रसादी वितरण की जाएगी।
बागोद पनवाड़ से रामराज नागर की रिपोर्ट 151118495