फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम में गंगा तट पर सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ रविवार को जल यात्रा से हुआ .अयोध्या से पधारे महामंडलेश्वर श्री त्रिवेणी दास जी के निर्देशन में यज्ञाचार्य श्री राधेश्याम बाबा ने सैकड़ो भक्तों के गंगा से जल लेकर हवन कुंडऔर यज्ञस्थल का शुद्धिकरण और भूमि पूजन किया।
सोमवार को पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश का कार्यक्रम होगा. इस अवसर के दूर दराज से आये भक्तों और साधु संतो की उपस्थिति रही।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
