शिवपुरी जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के अछरौनी गांव के बाजार में स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार की रात चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोर मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़ लाखों की नगदी समेट कर अपने साथ ले गए। सभी गांव वालों ने आज खनियाधाना थाना पहुंचकर मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रोज की तरह पुजारी शनिवार की रात पूजा करने के बाद मंदिर के पट बंद कर ताले लगा कर अपने घर चला गया था। जब आज सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने आया और देखा कि मंदिर के ताले टूटे हुए हैं तो पुजारी ने शोर मचा कर आस पास के लोगों को इकट्ठा कर चोरी हो जाने की बात बताई। तब पुजारी सहित ग्रामीणों ने खनियाधाना थाना पहुंचकर कर लिखित आवेदन देकर पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की बारदात को रात करीब 1 बजे से 2.30 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। मंदिर के दान पात्र में करीब ढाई लाख रुपए नगदी रखे थे। जिन्हें चोर चुराकर ले गए। जबकि दान पात्र में रखी चिल्लर को चोर छोड़ गए हैं
