फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थानीय चिरईगाव ब्लाक अंतर्गत जाल्हूपुर मे खुले गेहूँ क्रय केंद्र का निरीक्षण शनिवार को एडीसीओ सदर मनोज सिंह द्वारा किया गया।केन्द्र प्रभारी रवि यादव ने बताया कि अभी तक केंद्र पर 8 किसानो से 400 कुंतल से अधिक गेहूँ की खरीद हो चुकी है।सचिव रवि यादव ने बताया कि अभीतक जाल्हूपुर मे गेंहू खरीद जनपद मे सर्वाधिक है और समिति निर्धारित समय से पहले ही लक्ष्य प्राप्त करने मे सफल होगी।
एडीसीओ सदर ने क्रय केंद्र प्रभारी को प्रतिदिन नियमित रूप से क्षेत्रीय किसानो से संपर्क करके गेंहू खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने शासन की क्रय नीति का अक्षरशः अनुसरण करते हुए मानक के अनुरूप गेंहू क्रय करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय एडीओ सहकारिता दिलीप सोनकर,सचिव रवि यादव इत्यादि उपस्थित रहे। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
