#भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा-2023 में राजस्थान से चयनित युवाओं के साथ मुलाकात कर युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में 407वीं रैंक हांसिल करने वाले भरतपुर शहर के लक्ष्मण मंदिर निवासी गौरव सिंघल पुत्र बलदेव सिंघल का भी सीएम ने साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत कर शुभकामनाएं दी। सीएम ने गौरव सहित अन्य सभी चयनित युवाओं के साथ दोपहर का भोजन भी किया।
