EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बिजनेस सेमिनार JSK IBF 2 का भव्य शुभारंभ जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के द्वारा
  • 151009219 - RAVINDRA GUPTA 0 0
    15 Apr 2024 19:15 PM



यूपी वाराणसी । सामाजिक पारिवारिक धार्मिक एवं व्यावसायिक संस्था जय श्री कृष्णा फाउंडेशन ने IBF फस्ट बैच की अपार सफलता के पश्चात आई.बी.एफ. दूसरे बैच की शुरुआत की। जिसमे 108 सदस्यों का दूसरा बैच अपने सदस्यों के साथ मिलकर व्यावसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगा आज के शानदार सेमिनार होटल हिंदुस्तान में विशिष्ट जन इनाॅगरल गेस्ट डॉ दीपाली गुप्ता, डा. ऐ के कौशिक, डा. सचिन मिश्रा,प्रदीप तुलस्यान एवं मिस यशोभी ओझा ने उद्घाटन किया सभी ने अपनी ओजस्वी उद्बोधन से सदस्यों को खूब मोटिवेट किया, सभी का हृदय से आभार ।

इस कार्यक्रम में 108 सदस्यों के साथ साथ 4 IBF CEO राहिल खाटवानी,अभिषेक भट्टाचार्य,आयुष बुबना एवं कॄष्ण मोहन अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर अरविन्द जैन, व 4 IBF HEAD दिव्या अग्रवाल, महेश चौधरी, कंचन भट्टाचार्य, शीतल बरनवाल एवं जेएसके फाउंडेशन के संस्थापक संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में बहुत ही रोचक अंदाज में क्रिएटिव तरीके से सभी ने व्यक्तित्व विकास पर कई टिप्स दिए। सेकंड बैच में एंबेसडर के रूप में नितेश सिंह, अमित ढींगरा, अभिषेक बरनवाल, नेहा गिनोडीया, वर्षा केसरी, शशि कला, अंकित पांडे, शेखर बांग्ला, सुयश मिश्रा, शिवा चटर्जी, शुभम तिवारी ने जिम्मेदारी ली सभी को बधाइयां

प्रत्येक टीम अम्बेस्डर में 11 सदस्य रहें जिनमे गुंजन जालान, राकेश अग्रवाल, बृजेश दास लोड़, राकेश नगर, आकांक्षा मिश्रा, नीरज उपाध्याय सहित नगर के अनेकों विशिष्ट जैन वहां मौजूद है । राष्ट्रगान से शुरू कर कर दीप प्रज्वलन ज्योत से ज्योत जलाते चलो पर क्रिएटिव अंदाज में एवं अत्यंत ही क्रिएटिव अंदाज में कोल्ड फायर के साथ आरंभ है प्रचंड है के गाने ने सेमिनार में एकदम से जोश भर दिया लोग बहुत उत्साहित रहे । मई माह के सेमिनार को धरोहर रिसोर्ट में 19 मई को करने की घोषणा की गयी । रविन्द्र गुप्ता एस०आई० यूपी ईस्ट चैनल फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219



Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित