ग्वालियर में पुलिस और अवैध रेत का उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं के बीच मिली भगत के मामले पहले भी सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला महाराजपुरा थाने का है, जहां थाने में पदस्थ सिपाही शैलेंद्र शर्माने रेत ठेकेदारों के साथ मिलकर डंपर चलाने वाले रिटायर्ड फौजी और साथियों के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं सिपाही ने उनके ऊपर शराब के लिए पैसे मांगने की FIR भी दर्ज करा दी। घटना के बाद पीड़ित रिटायर्ड सैनिकों ने जिसकी शिकायत एसएसपी राजेश सिंह चंदेल से आवेदन देकर की थी। शिकायत के बाद एसएसपी ने सिपाही शैलेंद्र सिंह शर्मा को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने ग्वालियर एसएसपी को आरोपी सिपाही के खिलाफ ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर सौपे। इनमे महाराजपुरा थानां का सिपाही शैलेंद्र शर्मा रेत ठेकेदार के पक्ष में दूसरे पक्ष को धमकाता नजर आ रहा है। यह शिकायत हजीरा इलाके में रहने वाले इंद्रपाल सिंह तोमर, सोनू शर्मा रिटायर्ड फौजी ने की हैं। इनके अलावा करीब आधा दर्जन और रिटायर्ड फौजी हैं, यह सभी फौजी रिटायर्ड है, यह फौजी मिलकर डंपर से रेत, गिट्टी और अन्य माल का परिवहन करते हैं। इंद्रपाल सिंह तोमर, सोनू शर्मा अपने डंपरों से सुनील कटारे, मनोज कटारे, विनोद कटारे के रेत के फड़ पर रेत डालते थे। फौजी करीब छह माह से रेत की सप्लाई कर रहे थे, लेकिन इनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया।
सिपाही ने झूठी Fir भी दर्ज कराई थी
बीती रात जब यह लोग रुपये लेने पहुंचे तो सुनील, मनोज, विनोद ने अपने साथियों को बुला लिया और रुपये देने से इंकार किया। इसी बीच महाराजपुरा थाने का सिपाही शैलेंद्र शर्मा भी इनके समर्थन करने पहुंच गया। पहले सिपाही शैलेंद्र शर्मा ने फोन पर सोनू, इंद्रपाल को धमकाया था। फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए उस दौरान साेनू के साथ मारपीट हुई, उसकी आंख तक चोटिल है। करीब तीन घंटे बाद थाने लेकर पहुंचे इससे पहले उसे गाड़ी में ही घुमाता रहा। फिर महाराजपुरा थाने में सोनू शर्मा, इंद्रपाल तोमर, निशांत शिवहरे, रवि पर सर आपके पैसे मांगने के आरोप में आईपीसी की धारा 327 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था।
पीड़ित फौजियों ने एसएसपी को दिया था शिकायती आवेदन
वही सुबह होने पर रिटायर्ड फौजियों ने पहले महाराजपुरा थाना घेरा, फिर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल के पास पहुंचकर वीडियो और आडियो दिखाकर शिकायत की। एसएसपी ने तुरंत इनकी ओर से एफआइआर दर्ज करवाई, इतना ही नहीं सिपाही शैलेंद्र शर्मा को तत्काल लाइन अटैच भी कर दिया।
सिपाही के वायरल ऑडियो वीडियो की जांच की कही बात
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले कुछ फौजियों और रेत माफियाओं के बीच विवाद हुआ था विवाद में रेत माफिया के साथ सिपाही समिलित था। फौजियों की शिकायत पर तत्काल सिपाही शैलेंद्र सिंह को लाइन अटैच कर दिया है, साथ ही वायरल ऑडियो और वीडियो की जांच भी करवाई जा रही है