आगरा। पिनाहट पिढौरा थाना में 32 कर्मचारियों के लिए बने होस्टल बैरक और 4 विवेचना कक्ष का लोकार्पण भी हुआ है। एसपी पिनाहट अमरदीप लाल और थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने सरकारी योजनाओं और बेहतर पुलिसिग के लिए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। एसीपी अमरदीप लाल और पिढौरा थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया है कोई भी घटना हो तुरंत पुलिस को सूचना दें और होली त्यौहार को अपने भाई चारे के साथ मनाएं और कोई लड़ाई झगड़ा न करें अगर फिर भी कोई लड़ाई झगड़ा करता है तो पुलिस को सूचना दें। कार्यक्रम में विजय सिंह वर्मा, दिनेश परिहार, रतीमंत प्रधान , हाकिम सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, बच्चू प्रधान, हुकम सिंह परिहार, महेश कठेरिया, भूपाल सिंह वर्मा प्रधान, सप्तान सिंह वर्मा, धीर सिंह, ललित वर्मा आदि मौजूद रहे।

