इंदौर में ग्वालियर के एक बेटे PAYTM के फील्ड मैनेजर गौरव गुप्ता ने तीन दिन पहले फांसी लगाकर जान दी थी। अब मृतक मैनेजर की पत्नी मोहिनी गुप्ता (38) ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया है। इंदौर में यह मामला उस समय चर्चा में आया था जब मृतक की पत्नी व ससुर ने PAYTM कंपनी में परेशानी पर गौरव के सुसाइड करने की कहानी सुनाई थी, जबकि अपने भाइयों से मैनेजर ने कुछ घंटे पहले तक कहा था कि उसे कोई परेशानी नहीं है वह अच्छी पॉजिशन में है। पति की मौत के तीन दिन बाद सुसाइड का प्रयास करने वाली पत्नी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
उसे जेएएच के सी-ब्लॉक में भर्ती कराया गया है। यहां महिला के ममेरे देवर ने कहा है कि PAYTM कंपनी का कोई विवाद नहीं है। भाभी पिछले 08 दिन से किसी बात पर लगाकर जहर की पुड़िया लेकर भाई को आत्महत्या की धमकी दे रही थीं। जिससे डिप्रेशन में आकर उन्होंने यह कदम उठा लिया। अब भाभी को पछतावा हुआ तो यह भी सुसाइड करने चली थीं।
महिला के जहर खाने के बाद जांच करती पुलिस
ग्वालियर के तारागंज निवासी मृतक गौरव गुप्ता के सुसाइड केस को अभी 3 दिन भी नहीं हुए थे कि बुधवार को उसकी पत्नी मोहिनी गुप्ता ने जहर खा लिया। मोहनी बाथरूम में जाकर अचानक गिर पड़ी। परिजन पहुंचे तो उसने बताया कि चूहा मारने की दवा खा ली है। जब परिजन को उसके जहर खाने का पता लगा तो तत्काल जेएएच लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया तो मोहिनी को खतरे में जाने से पहले बचा लिया गया। अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। महिला के ममेरे देवर नीरज गुप्ता ने बताया कि भाभी डिप्रेशन में थीं। असल में भैया की मौत की वजह वहीं हैं। इंदौर में किसी बात पर उनका भाई से विवाद हुआ था। जिसके बाद वह पिछले 08 दिन से जहर की पुड़िया लेकर उसे खुदकुशी करने की धमकी दे रही थीं। जिससे वह डिप्रेशन में आ गया और PAYTM के फील्ड मैनेजर गौरव गुप्ता ने फांसी लगाकर जान दे दी। अब भाई की मौत के बाद भाभी खुद को जिम्मेदार मान रही थीं और डिप्रेशन में थी। यही कारण है कि उसने भी खुदकुशी करने के इरादे से जहर खा लिया। नीरज ने यह भी कहा है कि बात मोहिनी भाभी ने ही उनको बताकर अपनी पूरी हरकत कुबूल की है।
ऐसे समझिए पूरा मामला
ग्वालियर के तारागंज निवासी 40 वर्षीय गौरव गुप्ता एमबीए पास था। अभी वह इंदौर में PAYTM कंपनी में बतौर फील्ड मैनेजर पदस्थ था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन रविवार 25 फरवरी की सुबह 9 बजे गौरव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। जब पत्नी मोहिनी ने अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। आनन फानन में वो पति को फांसी के फंदे से उतारकर हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया था। सुबह 11 बजे हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना दी गई है। इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही हॉस्पिटल पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस से ही पत्नी, ससुर, साली, गौरव के शव को लेकर ग्वालियर के लिए निकल पड़े थे। रविवार रात एक बजे शव को लेकर परिजन ग्वालियर पहुंचे। यहाँ तारागंज स्थित उनके घर से रात 3 बजे ही उसकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में किया गया था। इंदौर में पुलिस के सामने मृतक की पत्नी मोहिनी व ससुर कृष्णकांत गुप्ता ने PAYTM कंपनी में परेशानी होने की बात कहकर पूरा मामला कंपनी की ओर मोड़ दिया था। जबकि उसके बड़े भाई अजीत गुप्ता व ममेरे भाई नीरज गुप्ता से सुसाइड से कुछ घंटे पहले ही जब गौरव की बात हुई थी तो वह कंपनी में खुश होने की बात कह रहा था।
क्या था विवाद क्यों परेशानी कर रही थी पत्नी
25 फरवरी को मोहिनी के पति गौरव ने सुसाइड किया था, जबकि उससे एक दिन पहले 24 फरवरी को उसने अपनी साली पूनम गुप्ता के जन्मदिन का समारोह घर पर ही मनाया था। बाहर से केक लाया था सभी के लिए मिठाई लाकर सेलिब्रेशन किया था। साली भी गौरव व मोहिनी के साथ इंदौर में रहती थी। वह वहां एक निजी कंपनी में जॉब भी करती है। चंद घंटों पहले किसी को महसूस भी नहीं होने दिया कि उसके मन में क्या चल रहा है। अगले दिन सुबह यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पर सवाल यह उठता है कि ऐसा इंदौर में क्या हुआ था जिस पर गौरव को उसकी पत्नी जहर खाकर जान देने की धमकी दे रही थी। यह अभी भी परिजन नहीं बता रहे हैं।
फील्ड मैनेजर की दो बेटियां है, 9 साल पहले हुई शादी
मृतक के बड़े भाई अजीत गुप्ता का कहना है कि 9 साल पहले छोटे भाई गौरव की शादी ग्वालियर की रहने वाली मोहिनी से हुई थी। पत्नी मोहिनी के अलावा उसकी दो बेटियां है। बड़ी बेटी आदया (4), छोटी बेटी अवनी (9 माह) की है। घर पर बुजुर्ग मां-पिता हैं। वो परिवार में सभी का ख्याल रखता था।
ससुर के फ्लैट में रहता था गौरव
परिजन ने बताया है कि इंदौर के लसूड़िया थाना स्थित स्कीन नंबर-78, तीन नंबर पानी की टंकी इंदौर में रहने वाले गौरव गुप्ता जिस फ्लैट में रहते थे यह उनके ससुर कृष्णकांत गुप्ता निवासी ग्वालियर के नाम पर था। इस फ्लैट में गौरव के परिवार के साथ उसकी साली पूनम गुप्ता भी रहती है। पूनम भी किसी निजी कंपनी में जॉब करती है। पूनम की अभी शादी नहीं हुई है। एक सप्ताह पहले ही उसका ससुर भी इंदौर पहुंच गया था