EPaper SignIn

क्या करें जब जल्दबाजी में लग जाए बहुत ज्यादा मस्कारा?
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



नई दिल्ली। मेकअप करना जहां कुछ महिलाओं को बाएं हाथ का काम लगता है वहीं कुछ महिलाएं के लिए दो हाथ भी कम पड़ जाते हैं। नो डाउट मेकअप करना आसान नहीं होता और कई बार जल्दबाजी में कई सारी गलतियां भी हो जाती हैं। ऐसे में इन गलतियों को सुधारने के लिए आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए। आज जानेंगे मस्कारा अप्लाई करने के टिप्स।

जल्दबाजी में मेकअप करते वक्त कई बार ऐसी गड़बड़ियां हो जाती हैं, जिन्हें ठीक करने का कोई उपाय ही नहीं सूझता। ऐसे में कई बार पूरा मेकअप रिमूव करना पड़ता है और फिर से उसे अप्लाई करना पड़ता है। इससे समय के साथ मेकअप प्रोडक्ट्स की भी बर्बादी होती है, तो जल्दबाजी में या सही जानकारी न होने के चलते कभी मस्कारा जरूरत से ज्यादा लग जाए, तो उसे कैसे ठीक करना है आज हम इसी के टिप्स एंड ट्रिक्स जानेंगे। 

जब कभी पलकों पर जरूरत से ज्यादा मस्कारा लग जाए, तो इसे हटाने के लिए कटोरी में नारियल तेल की कुछ बूंदें लें। इसमें इयरबड्स को डुबोकर हल्के हाथों से पलकों पर डैब करते हुए एक्स्ट्रा मस्कारा हटाएं। पलकों को तेजी से प्रेस न करें। इससे पूरा आई मेकअप खराब हो सकता है।

गुलाबजल

पलकों पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा हटाने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल भी काफी कारगर है। इसके लिए इयरबड में थोड़ा सा गुलाबजल लगाएं और इससे पलकों पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा हटाएं।

ये टिप्स भी आएंगे काम

- एक्स्ट्रा मस्कारा हटाने के लिए आंखों को तेजी से प्रेस न करें क्योंकि इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। 

- एक पल के लिए फाउंडेशन और लिप मेकअप में जल्दबाजी चल जाएगी, लेकिन आई मेकअप आराम से ही करें। 

- आंखों से जुड़े कोई भी प्रोडक्ट्स खराब क्वॉलिटी का न खरीदें। क्वॉलिटी चीज़ों में ही इनवेस्ट करें। 

- मस्कारा को लगाते समय हमेशा ब्रश को एक बार साइड से पोछ लें, इससे ब्रश पर लगा एक्स्ट्रा लिक्विड वहीं रह जाएगा। मस्कारा की हमेशा दो कोटिंग लगाएं। 

इन टिप्स की मदद से आप सही तरीके से मस्कार अप्लाई कर सकती हैं, साथ ही अगर कभी ये एक्स्ट्रा हो जाए, तो उसे आसानी से रिमूव भी कर सकती हैं। है ना काम के टिप्स। 


Subscriber

173836

No. of Visitors

FastMail