हिमाचल हमीरपुर। आज दिनांक 12 /02 /2024 को राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2023- 24 बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर श्री पवन कुमार ठाकुर महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
पप्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार पठानिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कि । उन्होंने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम "बेटी को मत समझो भर , जीवन का है यह आधार " थीम पर किया गया उन्होंने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम की स्टेज एंकरिंग मंच संचालन स्कूल की प्रतिभाशाली बेटियों ने किया उन्होंने इन बेटियों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रवक्ता विजय कुमार और् पी .इ. टी देवदत्त प्रेमी और अन्य सभी स्टाफ सदस्यों की की भी सरहाना की।
इस वर्ष के शैक्षणिक गतिविधियों , सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसमें 10+2 मेडिकल में नंदिता , नॉन मेडिकल में कार्तिक परवारी ,आर्ट में अंजलि और कॉमर्स में तनीषा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मैट्रिक में अनुप्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर क्लस्टर प्रणाली ने के अंतर्गत राजकीय आदर्श केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला की ननिहाल को भी सम्मानित किया गया कक्षा पहली से वृंदा दूसरी से अनमोल कक्षा तृतीय में आशिया प्रवीण चतुर्थ में वंश और पांचवी में रिद्धिमा प्रथम रहे प्रधानाचार्य ने समस्त स्टाफ सदस्यों को इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने हेतु प्रशंसा की । इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से समां बांध दिया।
मुख्यअतिथि महोदय ने छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। मंच संचालन श्वेता राणा , तनिष्का , रंजना , आँचल , तमना शर्मा , अनुशीवा , सेजल , कविता ,प्रीतिका ,तमना , तनीषा , श्रुति , अंकिता एवं नव्या ने बखूबी निभाया । प्रधानाचार्य महोदय ने सभी गणमान्य अतिथिगण, अभिभावगण , विभिन्न पाठशाला से आए हुए प्रधानाचार्य अध्यापक एवं भूतपूर्व छात्र-छात्राओं और पाठशाला के छात्र छात्रों का धन्यवाद किया मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार ठाकुर ने बच्चों का भविष्य में मेहनत करने हेतु आहवान किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रत्न चंद स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल फास्ट न्यूज इंडिया 151049876