बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर में बुलंद सेवा फाउंडेशन मानवाधिकार संस्था ने ज्वेलर्स के यहां हुई अंगुठियों की चोरी का खुलासा करने पर कोतवाली प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इसी के साथ लावारिस शवों के अंतिम संस्कार करने का जिम्मा भी उठाया। दिन सोमवार को नगर स्थित पुलिस चौकी प्रागण में बुलंद सेवा फाउंडेशन मानवाधिकार संस्था के तत्वावधान में संस्था की अध्यक्ष शोभा अग्रवाल व सचिव धर्मेंद्र शर्मा व दीपक माकड़ी के नेतृत्व में ज्वेलर्स की दुकान से अंगुठियों की चोरी का खुलासा करने पर कोतवाली प्रभारी रमाकांत पचौरी, चौकी इंचार्ज मोहसिन अहमद, एसआई परवेज चौधरी, एसआई शिवम शर्मा कांस्टेबल सोहनवीर शर्मा, सुधीर शर्मा, राजेन्द्र सिंह, सुखविंदर सिंह को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान दीपक माकड़ी ने बताया कि संस्था के द्वारा शवों के अन्तिम संस्कार सेवा कार्य भी संस्था की तरफ से किया जायेगा। क्षेत्र मे यदि कोई लावारिस शव लावारिस अवस्था मे मिलते हैं तो संस्था को सूचना मिलने पर उन शवों का अन्तिम संस्कार संस्था द्वारा किया जाएगा। वही इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष शोभा अग्रवाल ने कहा कि आगे भी इसी तरीके से सामाजिक कार्य समिति द्वारा किये जाते रहेंगे। कार्यक्रम में विनोद अग्रवाल, मुनेश शर्मा, आलोक गर्ग, महेश सैनी, योगेंद्र चौधरी, चंचल ठाकुर आदि रहे।