यूपी प्रतापगढ़। जहा प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे प्रतापगढ़, केंद्रीय संसदीय कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रभारी मंत्री का भाजपा के नेताओं ने भव्य स्वागत किया, प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता भी मौजूद रहे, रामलला के दर्शन न करने पर सपा पर बोला हमला, समाजवादी पार्टी पर जमकर साधा निशाना, प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा की विधानसभा अध्यक्ष के आमंत्रण पर हम सभी रामलला के दर्शन करने गए थे, हम लोगों ने सभी से अपील की थी की प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए चलना चाहिए, रामलला के दर्शन का समाजवादी पार्टी ने बायकाट किया, समाजवादी पार्टी का यह विरोध उचित नहीं था, 500 वर्षों बाद प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजे हैं यह हम सभी के लिए गर्व की बात है, प्रभु श्री राम ने जिसको बुलाया कल वह सभी दर्शन करने गए थे, भाजपा इस बार 400 सीटों पर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर बनाएगी सरकार, मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ी जीत होने जा रही है, वही क्षेत्रीय दलों से गठबंधन को लेकर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का नेतृत्व यह तय करेगा किसके साथ गठबंधन होगा, कई नेता मोदी के नेतृत्व में चुनाव लडना चाहते है। देखे प्रतापगढ़ से विशाल रावत की रिपोट 151019049
बाइट ---- नितिन अग्रवाल (प्रभारी मंत्री प्रतापगढ़ )
20240212165110959628016.mp4
20240212165240527663555.mp4
2024021216574473156588.mp4
20240212165915759862406.mp4